साफ हुई दिल्ली की हवा! बारिश से कम हुआ प्रदूषण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा अक्टूबर में मंगलवार को सबसे साफ रिकॉर्ड हुई है। तेज हवाओं और बारिश के कारण प्रदूषण में गिरावट आई है। अक्टूबर में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 दर्ज किया गया है। सोमवार के मुकाबले इसमें 118 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई है। लोगों ने लंबे समय बाद साफ हवा में सांस ली है। साथ लगते 18 इलाकों में भी हवा का रिकॉर्ड संतोषजनक आया है।
5 इलाकों में मीडियम लेवल दर्ज किया गया है। फरीदाबाद की हवा एनसीआर में सबसे साफ दर्ज की गई है। ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया है। आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी किए गए हैं। फरीदाबाद में सिर्फ 34 एक्यूआई दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक 108 एक्यूआई नोट किया गया है। दिल्ली में 89, गुरुग्राम में 104, नोएडा में 80 और गाजियाबाद में 61 एक्यूआई नोट किया गया है।