वाराणसी। पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शनिवार को पुलिस लाइन में शहीद स्मारक के समीप श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र, जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश, मेयर अशोक तिवारी, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, डीएम एस. राजलिंगम समेत अन्य अफसरों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के तीन और देश भर के 188 पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सुबह आठ बजे पुलिस धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद मंत्री, मेयर और पुलिस अफसरों ने बारी-बारी से स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। पुलिस की वीरता, कुशलता, बलिदान को याद किया गया। गारद ने सशस्त्र सलामी दी गई। 1959 में चीन सीमा पर देश की रक्षा करते हुए प्राणों का बलिदान देनेवाले 10 पुलिसकर्मियों स्मृति में हर वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है।
0 टिप्पणियाँ