वाराणसी: बच्चों ने मंच पर उतारे रामलीला के पात्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मिशन शक्ति के तहत बेसिक स्कूलों में शनिवार को बच्चों ने रामलीला के पात्रों को मंच पर जीवंत किया। राम-रावण के प्रसंगों का मंचन कर बच्चों ने अच्छाई की जीत का संदेश दिया। पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में स्कूल की कमान छात्राओं को दे दी गई थी। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नवदुर्गा स्वरूप छात्राओं ने बेहतरीन तरीके से विद्यालय संभाला।
विद्यालय में बालिका सुरक्षा, संरक्षा व शिक्षा संबंधी नाटिका का प्रदर्शन करते हुए बच्चियों ने बालिका सशक्तीकरण का भी संदेश दिया। शनिवार को विद्यालय की छुट्टी से पहले बच्चों ने रामलीला के पात्रों का रूप धरा और महिषासुरमर्दिनी नाट्य प्रस्तुति दी। उसके बाद डांडिया नृत्य और रामलीला में राम वनगमन, सीताहरण, हनुमान मिलन, लंका दहन, रावण वध के साथ पुतला दहन कर दशहरा मनाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य स्कूलों में भी इस तरह के आयोजन किए गए।