वाराणसी। विकासार्थ विद्यार्थी काशी प्रान्त की ओर से बुधवार को राजघाट स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय में असि संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. पीके मिश्रा ने कहा कि बनारस के नामकरण में जिस पुण्य वरुणा व असि नदी की प्रमुख भूमिका रही है। आज वह काशीवासियों को अपने संरक्षण व संवर्धन का आह्वान कर रही हैं। इसलिए काशीवासियों खासकर युवाओं को आगे आना होगा।
संगठन की प्रमुख पायल राय ने असि नदी की पौराणिक मान्यताओं की जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय कि प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया में 350 से अधिक नदियां विलुप्त होने के कगार पर हैं। परंतु अपने वैशिष्ट्य संरक्षण शैली और संस्कृति के लिए विश्वविख्यात काशी अपनी असि नदी को बचाने के लिए जनमुहिम को निरंतर चला रही है। संचालन सौम्या सिंह ने किया। धन्यवाद डॉ. अंशु शुक्ला ने दिया। इस अवसर पर प्रान्त शोध कार्य सहसंयोजक हर्षा सिंह, शिवम, अमन, श्रद्धा आदि रहीं।
0 टिप्पणियाँ