वाराणसी: उद्यमियों को स्फूर्त योजना पर किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। उद्यमियों को एमएसएमई विभाग की स्फूर्त योजना और क्लस्टर के संबंध में जागरुक किया गया। बुधवार को चांदपुर स्थित एमएसएमई कार्यालय में लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के पदाधिकारियों को योजना की प्रक्रिया, फायदों के बारे में जानकारी दी गई।
संयुक्त निदेशक एमएसएमई एलबीएस यादव ने कहा कि 250 अथवा ज्यादा कुटीर उद्यमी अथवा बुनकर या एक तरह का किसी भी कार्य करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें उनकी जरूरत के अनुसार 25 व्यक्तियों के समूह को मशीनें लगाने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसका खर्च भारत सरकार वहन करती है। सहायक निदेशक एमएसएमई राजेश चौधरी ने कहा कि उद्यमियों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
उद्योग संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों के बीच योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। इश दौरान आरके चौधरी, वीरेंद्र राना, रितेश बरनवाल, गुलशन मौर्या, विमलेश मौर्या, दिनेश गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, ज्योति शंकर मिश्रा, अरुण सिंह, भारत भूषण गुप्ता आदि मौजूद थे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |