वाराणसी: तीन सौ से ज्यादा बेसिक स्कूलों को मिले टैबलेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले के परिषदीय स्कूलों को संसाधनों से लैस करने के क्रम में टैबलेट वितरण शुरू हो चुका है। गुरुवार को आराजीलाइन, सेवापुरी और चिरईगांव ब्लॉक के 300 से ज्यादा स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम तीनों बीआरसी पर आयोजित हुए।
आराजीलाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल तथा खंड शिक्षाधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की देखरेख में टैबलेट वितरण किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के कुल 135 प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों के 270 प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को टैबलेट दिए गए। दूसरी तरफ, ब्लॉक सभागार सेवापुरी में प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं वरिष्ठ शिक्षकों को एक-एक टेबलेट दिया गया। विकास क्षेत्र सेवापुरी के प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में दो को एक-एक और 109 विद्यालयों को दो-दो टैबलेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह रहे।
चिरईगांव ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित समारोह में ब्लाक के कुल 218 शिक्षकों को टैबलेट दिया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह रहे। खण्ड शिक्षाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक-एक वरिष्ठ सहायक अध्यापक को टैबलेट दिया गया। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि सभी स्कूलों में टैबलेट से शिक्षण आसान हो जाएगा। इनके कार्यों की मॉनीटरिंग भी की जाएगी।