नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बरेका के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता पर व्यााख्यान हुआ। मुख्य वक्ता बीएचयू के डॉ. रौशन सिंह ने कहा कि साइबर खतरा पैदा करने वाले लोग नई तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराधों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिशिर दत्त ने भी साइबर सुरक्षा के बारे में बताया। इस मौके पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी पीके चौधरी, मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक प्रवीण कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (क्यूएमएस) रामजन्म चौबे ने किया।
0 टिप्पणियाँ