नया सवेरा नेटवर्क
अमेठी। जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास के पास बृहस्पतिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में 28 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, थाना मुंशीगंज के कोरारी हीरशाह निवासी राम सूरत (उम्र 28 वर्ष) आज सुबह अमेठी से सब्जी लेकर वापस जा रहा था। तभी मुंशीगंज रोड पर बाईपास के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से वह टकरा गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अमेठी थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ