पुणे के बारामती में ट्रेनी विमान क्रैश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- हादसे में बाल-बाल बचे पायलट समेत दो लोग
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान ट्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट और सह-पायलट घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, विमान में दो ही लोग सवार थे। हादसा सुबह 6:40 बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा है कि विमान लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। विमान रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का था। बता दें कि गुरुवार को इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। उसी प्रशिक्षण अकादमी का एक और प्रशिक्षण विमान पुणे के कटफल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में भी पायलट और सह-पायलट घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना शाम करीब पांच बजे हुई थी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की एक टीम ने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया, लेकिन इसका कारण अभी तक पता नहीं चला है।