बदलते मौसम में वायरल बीमारियों से बचाएंगी ये जड़ी-बूटियां, बढ़ेगी इम्यूनिटी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

आयुर्वेद तीन शरीर में मुख्य तीन दोषों वात, पित्त और कफ पर काम करता है. पुराने समय से ही भारत में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को तरजीह दी जाती रही है, क्योंकि इससे फायदा तो होता है, लेकिन साइड इफेक्ट होने का डर काफी कम रहता है. बदलते मौसम में इस वक्त संक्रमण वाली बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है. वायरल बुखार के केस काफी देखने में आ रहे हैं. वहीं अगर आपकी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो तो बीमार पड़ने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में कुछ आयुर्वेदिक हर्ब्स का इस्तेमाल करके आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा दे सकते हैं.

हेल्दी बने रहने और संक्रमण से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बेहद जरूरी है. इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए वैसे तो कई चीजों का सेवन किया जाता है, लेकिन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां इसमें ज्यादा कारगर साबित हो सकती हैं.

तुलसी

आयुर्वेद में तुलसी के कई औषधीय गुण बताए गए हैं. इसका उपयोग दादी-नानी के नुस्खों में सर्दी-जुकाम से बचने के लिए तो किया ही जाता रहा है, इसके अलावा सुबह रोजाना अगर खाली पेट तुलसी का पानी पिया जाए तो इम्यूनिटी बूस्ट होती है. ब्लड शुगर को कंट्रोल करना हो तो डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह फायदेमंद रहता है.

अश्वगंधा

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की बात हो तो अश्वगंधा का नाम तो ज्यादातर लोग जानते होंगे. अश्वगंधा में पाए जाने वाले कंपाउंड कई बीमारियों से बचा सकते हैं. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए अश्वगंधा के पाउडर को दूध के साथ लिया जा सकता है.

नीम

एंटीइंफ्लामेटरी गुणों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नीम वायरल इंफेक्शन से बचाने में काफी कारगर हो सकती है. सेहत के साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. नीम की कुछ पत्तियों को खाली पेट चबाया जा सकता है, या फिर इसका जूस पी सकते हैं. इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

त्रिफला चूर्ण

त्रिफला यानी तीन फलों आंवला, बिभीतक और हरीतकी का चूर्ण. इन तीनों फलों का मिश्रण सेहत को बहुत फायदा पहुंचाता है. यह पाचन शक्ति अच्छी होने से लेकर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने तक कई तरह से फायदेमंद है. इसमें विटामिन सी से लेकर अमीनो एसिड और मिनरल्स होते हैं जो आपकी रोग प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत बनाते हैं.

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें