मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम 3' की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। रोहित शेट्टी इन दिनों फिल्म 'सिंघम 3' की शूटिंग में बिजी हैं। रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'सिंघम 3' की शूटिंग की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार और ट्रक में आग लगी हुई नजर आ रही है।
फिल्म की शूटिंग की तस्वीरों को शेयर करते हुये रोहित शेट्टी ने लिखा ,'वर्क इन प्रोग्रेस...' हैसटैग के साथ सिंघम अगेन लिखा हुआ है। फिल्म 'सिंघम 3' में अजय देवगन,करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार कैमियो रोल में नजर आएंगे।
0 टिप्पणियाँ