नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जापुर। जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट बस पलट जाने से बस में सवार एक बच्चे सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में दो महिलाएं एवं एक आठ साल का बालक भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि सुबह मिर्जापुर शहर के पीलीकोठी बस स्टैंड से एक प्राइवेट बस हलिया के मतवार के लिए रवाना हुई। बस में सत्ताईस से अधिक सवार थे।बस पटेहरा संतनगर होते हुए हलिया की ओर जा रही थी। ददरी बांध के आगे हलिया की ओर जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। सूत्रों ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी। रास्ता उबड़-खाबड़ थी। बीच-बीच में बड़े बड़े गड्ढे थे, ऐसे में तेजी से बस चला रहे चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गयी।
घटना के बाद आस पास लोगों ने पुलिस की सहायता से किसी तरह बाहर निकाला। घायलों को हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां मनीता मतवार (25), ममता (26) पत्नी सुरेश बढ़ौना, अभिषेक (02) पुत्र सुरेश बढ़ौना, सत्यनारायण (40) पुत्र भोला, विष्णु (10) पुत्र राजेश बाबू गोंड़र को मृत घोषित कर दिया। बीस से अधिक घायलों को बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा गया। घायलों में आशीष, गीता देवी, मनोज, कविता, विवेक, सविता देवी संगीता देवी, सरिता देवी रामरती, सपना अनीष कुमार, अंशिका आदि शामिल हैं
अस्पताल में जिलाधिकारी प्रिंयका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन आदि अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है।
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ