नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। देश की सुप्रसिद्ध साहित्यकार तथा समाजसेवी डॉ मंजू लोढ़ा की दो पुस्तकों के कवर पेज का विमोचन महाराष्ट्र के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के हाथों किया गया। जनता की पुकार द्वारा श्री रामलीला महोत्सव के समापन पर शिव शक्ति नगर में आयोजित 45 वें विराट कवि सम्मेलन में उपस्थित हजारों लोगों के बीच जब मंगल प्रभात लोढ़ा ने डॉ मंजू लोढ़ा की, जीवन के रंग कविताओं के संग तथा अनकही कहानी, भारत भाग्य विधाता के अंग्रेजी वर्जन की पुस्तक के कवर पेज का विमोचन किया तो पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री शरण खन्ना, विजय केडिया स्वदेश खेतावत, पूर्व विधायक राजपुरोहित समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एकल श्री हरि के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण काबरा ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ