गोरखपुर में अयोध्या के श्रीराम गाना की शूटिंग करेगे रवि किशन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और सांसद रवि किशन अयोध्या के श्रीराम गाना की शूटिंग गोरखपुर में करेंगे। गोरखपुर से सांसद रवि किशन श्रीराम भक्ति में सराबोर गीत अयोध्या के श्रीराम की शूटिंग 21 और 22 अकटूबर को अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में करने आ रहे हैं। गोरखपुर के राजघाट में इस गाने की शूटिंग की जाएगी। इस गाने में रवि किशन मुख्य किरदार अदा करने जा रहे हैं, और इस गाने के बैकग्राउंड में लगभग 500 डांसरों का इस्तेमाल किया जाने वाला है। कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता ने इस गाने के कोरियोग्राफी की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। 

रवि किशन ने बताया कि हम तो बसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा का निर्वहन करने वाले लोग हैं । हमें सम्पूर्ण मानवजाति की चिंता लगी रहती है, हम प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करते रहते हैं कि सारी दुनिया मे हिंदुत्व का परचम लहराए और हर जगह प्राणियों में सद्भावना हो। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदुत्व का अलख सारी दुनिया मे जगा रहे हैं। दुबई में भी स्वामी नारायण मंदिर की स्थापना करा चुके हैं , इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी दिल्ली के अक्षरधाम में दर्शन करा चुके हैं। ऐसे में जब हम मानवता की बात करते हैं तो यह सम्पूर्ण विश्व की मानव जाति की बात होती है। 

हम अहिंसा के पुजारी को मानने वाले लोग हैं, और हमारे प्रधानमंत्री जी भी इसी राह पर चलने के लिए बारबार हमें प्रेरित करते रहते हैं। हिन्दू धर्म हमें यही शिक्षा भी देता है। हम हर मौसम में अपनी परंपराओं को जीवंत रखने के लिए मौसम अनुकूल पर्व और त्योहार मनाते हैं। इसमें हिंदुत्व के हर रूप का दर्शन हो जाता है। अयोध्या में श्रीराम के निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा और निर्देशक माधव एस राजपूत हैं। मीनाक्षी एसआर एव प्रणव वर्त के लिखे एवं माधव एस राजपूत की आवाज में रिकॉर्ड हुए इस भक्तिमय गीत को संगीत भी माधव एस राजपूत ने ही दिया है। इसके क्रिएटिव डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर शकील रेहान खान, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें