राकेश मिश्रा का नवरात्र स्पेशल गाना बघवा रथवा खींचे 2 वायरल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। शारदीय नवरात्र का आगमन होने वाला है। इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा का नया गाना "बघवा रथवा खींचे 2" रिलीज कर दिया गया है। यह गाना शक्ति की देवी दुर्गा के भक्ति भावों से ओत प्रोत है जिसे राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज में बेहद मनोरम बना दिया है। गाना "बघवा रथवा खींचे 2" राकेश मिश्रा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह गाना मां दुर्गा के भक्तों को खूब पसंद भी आ रहा है।
https://youtu.be/1gycfSB_TMc?feature=shared
आपको बता दें कि राकेश मिश्रा के इस गाने के गीतकार खुद राकेश मिश्रा ही है। साथ ही उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज भी दी है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर छोटे रावत, निकिता भारद्वाज गाने में राकेश मिश्रा के साथ मां दुर्गे की पूजन करती नजर आ रही हैं। कोरियोग्राफर सनी और पीआरओ रंजन सिन्हा, डीओपी संतोष यादव, कंसेप्ट संग्राम सिंह और निर्देशक पटेल रवि सिंह हैं।
![]() |
Advt. |