लखनऊ: विवेक सिंह भदौरिया सहित 63 तहसीलदारों का प्रमोशन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश में तहसीलदारों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने जेवर के कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और म्रदुभाषी तहसीलदार विवेक कुमार सिंह भदौरिया सहित राज्य के 63 तहसीलदारों का प्रमोशन किया है और उन्हें एसडीएम बनाया है। बता दें कि इन अधिकारियों की नियुक्ति उसी जिले में की गई है, जहां वे पहले से कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 63 तहसीलदारों को प्रमोशन दिया है।
इसी प्रमोशन के साथ अब तहसीलदारों को एसडीएम बना दिया गया है। इस बाबत गुरुवार को राज्य सरकार ने लिस्ट भी जारी की है। बता दें कि इन तहसीलदारों को उसी जिले का एसडीएम बनाया गया है जहां वे पहले से तैनात हैं। एसडीएम का पद ग्रहण करने क बाद सभी तहसीलदार दो साल तर परिवीक्षा अवधि में रहेंगे। बीते दिनों पीसीएस की आईएएस संवर्ग में प्रमोशन को लेकर लोक भवन में चयन समिति की बैठक आयोजित की गई थी।
इस बैठक में संस्तुतियों के आधार पर पीसीएस के साल 1999, 2004, 2006 बैच के कुल 17 अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में प्रमोशन दिया गया था। तहसीलदार से एसडीएम बने अधिकारियों में सत्येंद्र सिंह, प्रवीण कुमार-प्रथम, भगत सिंह, सुभाष चंद्र द्वितीय, संदीप कुमार त्रिपाठी, शशांक शेखर राय, जयेन्द्र सिंह, सुरेंद्र प्रताप यादव, भूपेंद्र सिंह, हरिश्चन्द्र, संतोष कुमार-द्वितीय, ऊपा सिंह, आनन्द कुमार तिवारी, फूलचंद्र यादव, रविशंकर यादव, नूपुर सिंह, प्रसून कश्यप, सुनील कुमार-द्वितीय के नाम शामिल हैं।
वहीं अन्य अधिकारी अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार-द्वितीय, विकास धर, गजेन्द्र पाल सिंह, संजय कुमार अग्रहरि, अहमद फरीद खान, राम प्रसाद त्रिपाठी, राम नयन सिंह, संकीता पांडेय, नीलम उपाध्याय, पुष्पेंद्र कुमार, राज कुमार गुप्ता, राजेश प्रताप सिंह, अजय कुमार शर्मा, विवेक कुमार सिंह भदौरिया, नीरज कुमार द्विवेदी, दुर्गेश सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी, श्याम नारायण शुक्ला, विवेक कुमार शुक्ला, शशिबिन्द कुमार द्विवेदी, अजय कुमार यादव समेत अन्य इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया है।
जेवर तहसीलदार विवेक कुमार सिंह भदौरिया को प्रमोशन मिलने से जेवर क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गयी है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ– मुम्बई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ग्रेट जेवर टाइम्स, राष्ट्रमाता व अन्य समाचार पत्रों व वेब पोर्टल के मुख्य संपादक मुकेश कुमार मासूम ने मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।
मुख्यमन्त्री को भेजे अपने पत्र में मुकेश कुमार मासूम ने कहा है कि विवेक कुमार सिंह भदौरिया एक नेक और ईमानदार अधिकारी हैं। वे आम जनता में बेहद लोकप्रिय हैं और अपने कार्य को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से अंजाम देते हैं। ऐसे योग्य अधिकारी का प्रमोशन स्वागत योग्य है।


%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)