नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। स्कूली वाहनों की नियमित जांच की जाए। क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए। शुक्रवार को संगम सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने यह निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग पर भी कार्रवाई की जाए। हादसों को रोकने के कौन से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, एआरटीओ से इसकी जानकारी ली। डीएम ने एनएच के अधिकारियों से ओवरलोड वाहनों की सूची परिवहन विभाग को देने के लिए निर्देश दिए। बैठक में कुछ विभागों के अधिकारियों के गायब रहने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी, टेंपो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे, महामंत्री रमाकांत रावत, रघुनाथ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ