नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नैनी स्थित युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के इंजीनियरिंग के नौ विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने चयनित किया है। युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के कॉरपोरेट रिलेशंस सेंटर के प्रबंधक प्रणव सिंह ने बताया कि तीन लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर नौकरी दी गई है। इनमें आकाश पराशर, आलोक कुमार श्रीवास्तव, राहुल सिंह, आयुष्मान अग्रवाल, राजीव त्रिपाठी, मोहम्मद उस्मान, नमन शुक्ला, अयान हुसैन और मोहम्मद अब्दुल्ला शामिल है। डीन, सीआरसी, यूजीआई डॉ. दिव्या बरतारिया ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ