नोएडा: लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत सेक्टर-18 चौकी के प्रभारी मनोज मलिक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि संबंधित प्रभारी द्वारा जनशिकायतों का भी सही से निस्तारण नहीं किया जा रहा था। पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने निलंबन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की ओर से चौकी प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई की गई है।