नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के बारह से अधिक कोटेदारों ने समस्याओं को लेकर शुक्रवार को नौपेड़वा स्थित विपणन गोदाम पर धरना प्रदर्शन किया। कोटेदार संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि कोटेदारों की पीड़ा कोई सुनने वाला नही है। कोटेदारों ने कहा कि कोटेदारों को बोरी का वजन नहीं मिलता जिससे आवंटन कम हो जाता है साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता बेहद खराब है कई कोटेदारों को मिला गेंहू पूरी तरह खराब हो चुका है। कोटेदारों ने खाद्यान्न को पूरी तरह घर तक पहंुचाने तथा खाद्यान्न की तौल स्वयं के काटें से करने की मांग की। सर्वर समस्या से निजात तथा पुरानी हो चुकी मशीन को नया देने की सरकार से मांग की गयी। इस दौरान सभाजीत यादव, महेन्द्र मौर्या, हीरावती, अनीता, कृष्णचन्द जैसवाल, वीरेन्द्र यादव, मृत्युजय, त्रिभवन, वेदप्रकाश, लक्ष्मीशंकर, लालचन्द, शिवकुमार, सुनील, कमला प्रसाद यादव, कुमकुम आदि कोटेदार मौजूद रहें।
|
विज्ञापन
|
|
विज्ञापन
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ