जौनपुर: बाईक टकराने को लेकर दो पक्ष भिड़े | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एससी एस्टी के तहत मुकदमा दर्ज
मछलीशहर जौनपुर। बाईक टकराने को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक के खिलाफ़ एसी एस्टी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी संतोष कुमार सरोज ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया की वह अपनी बाइक से अपने घर रामपुर कला की तरफ जा रहे थे। अभी वह घर के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे पन्ना लाल यादव निवासी मादरडीह, थाना मुंगरा बादशाहपुर की बाईक मेरे बाईक से हल्की से टकरा गई। इतनी सी बात पर वह मेरे नाम पूछे जैसे ही मैंने उन्हें अपना नाम बताया वह जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए जोर जोर से गाली देने लगे। मेरे बोलने पर व्ह मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। जिसके बाद मैं कोतवाली पहुंच उनके खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |