जौनपुर: अभाकाम ने की शोकसभा बैठक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एकबैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में एक सप्ताह में जनपद के तमाम कायस्थ परिवारों में असमिक मौत को लेकर 2 मिनट का मान रखते हुए मृत आत्माओं की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही उन परिवारों को भगवान इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें इसके लिए भी ई·ार से प्रार्थना किया गया। असामयिक हुई मौत में जेसीज चौराहा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता कायस्थ समाज के संरक्षक राज कपूर श्रीवास्तव रूहट्टा निवासी गोरख नाथ वर्मा  दिलीप श्रीवास्तव निवासी कालीकुत्ती माधुरी श्रीवास्तव निवासी न्यू भगवती कॉलोनी है। भगवान इनको अपने श्री चरणों में स्थान दें और मृत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक सभा में रवि श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव साधु मनीष श्रीवास्तव श्रीकांत श्रीवास्तव हरिश्चंद्र श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव आतिश श्रीवास्तव नलनीश श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव श्रीमती पूनम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें