जौनपुर: मतदाता पंजीकरण अभियान का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: मतदाता पंजीकरण अभियान का हुआ शुभारंभ  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

9 दिसंबर तक नाम जोड़ने व संशोधन के लिए चलेगा अभियान

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अभियान का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान व विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी व उप जिलाधिकारी सदर आरडी पुण्डीर द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने अतिथियों का स्वागत किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2024 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, या जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वे मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। 27 अक्टूबर से लेकर 9 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व कटवाने एंव स्थान परिवर्तन के लिए दावे व आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि जेन्डर रेसियों ठीक कराने के लिए महिलाओं को मतदाता बनने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है। तथा 18 व 19 वर्ष के युवाओ को वोटर बनाने के लिए विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की। एसडीएम आरडी पुण्डीर ने कहा कि जिनका नाम सूची में नहीं है सभी यथा  महिला, पुरु ष, युवा, दिव्यांग व तृतीय लिंग मतदाता बने। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं ने रंगोली, मेंहदी, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। अच्छा प्रदशर््ान करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कालेज की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया।  स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा ने आभार व्यक्त किया। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, डॉ जीवन यादव, डा शाहिद अलीम, अनवर इकबाल अल्वी, डॉ नीलेश सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ. प्रवीण यादव, शहजाद आलम, मोहम्मद जैश खान, धर्मेन्द्र यादव, तनजीलुर्रहमान, मो आमिर खान, मो असकरी, आतिश सिंह, मोहम्मद सलमान, शादाब खान, मसरु र अहमद, प्रदीप मिश्रा, जैद अहमद सईद व लेखपाल, बीएलओ सहित मोहम्मद हसन इन्टर व डिग्री कालेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ