नया सवेरा नेटवर्क
मदरसा हुसैनिया का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ संपंन
मड़ियाहूं जौनपुर। नगर के भंडरिया टोला स्थित मदरसा हुसैनिया का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ बोर्ड हज कमेटी के राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश मोहम्मद दानिश आजाद अंसारी रहे। इस मौके पर श्री अंसारी ने कहा कि इस मदरसा जैसा तालीम का केंद्र कोई अन्य मदरसा लखनऊ में भी देखने को नहीं मिलेगा, यहां के बच्चे जज्बात से सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए पेश आए उससे लगता है कि यह बच्चे आने वाले भविष्य के कर्ण धार हैंं। मदरसे के विद्यार्थियांे द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा कालीन देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सैयद मेराज हैदर, सैयद ताहिर रजा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राशिद अली हाशमी डॉक्टर आलम, जलालुद्दीन अंसारी मेराज, इफ्तिखार अहमद, हाफिज शादाब अंसारी इकबाल अहमद सभासद इजहार अहमद ,डॉक्टर जुबेर अहमद, डॉक्टर अखिलेश, गयासुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, मौलाना जमीरउद्दीन इमाम, वकार अहमद ,जमील अंसारी, सरफराज अहमद, आतिफ अंसारी, बबलू अंसारी, अनीस राईन, जमाल अंसारी ,मुन्ना अंसारी, जहांगीर अंसारी, अलफत अंसारी, शहजाद अंसारी, आलम अंसारी, नदीम अंसारी, अंसारी, दानिश अंसारी, रेशमा अंसारी प्रधानाचार्य, महताब आलम, नफीस आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ