जौनपुर: यूपी व बिहार के केंद्रीय मंत्री नहीं करते उत्तर भारतीयों की मदद:राजनरायन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
यूपी के दो दिवसीय दौरे के दौरान जनपद पहुंचे तेलांगाना के अध्यक्ष ने बयां किया उत्तर भारतीयों का दर्द
जौनपुर। नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन, तेलंगाना के अध्यक्ष राजनरायन सिंह ने कहा कि तेलंगाना , उत्तर प्रदेश और बिहार के केंद्रीय मंत्री और नेता तेलंगाना में रहने वाले उत्तर भारतीयों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। केवल चुनाव के दौरान उनका उत्तर भारतीयों की याद आती है और वोट मांगने के लिए तेलंगाना तक पहुंच जाते हैं। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान जिले में पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि तेलंगाना में रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या ट्रेन में यात्रा करने के लिए जगह मिलने की है। वाराणसी और पटना आने के लिए ट्रेनों में भारी लंबी वेटिंग लिस्ट है। हम लोग कई सालों से नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ ही साथ रेल मंत्री तक को अपनी समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठन के भारी दबाव के कारण दक्षिण मध्य रेलवे समय-समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। छठ पूजा दीपावली के मौके पर घर आने के लिए लोगों को बहुत ही समस्या होती है। कहा कि इसके लिए तेलंगाना दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय मंत्रियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इन नेताओं के करनी का फर्क चुनाव में जरूर दिखेगा।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |