नया सवेरा नेटवर्क
गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप
मुफ्तीगंज जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक पर तैनात ग्राम पंचायत कोतवालपुर व सरेमू गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश कुमार सोनकर ने शुक्रवार को गौराबादशाहपुर थाने में पहुंचकर ब्लॉक के सहयोगी सचिवों के साथ लेखा सहायक मनरेगा कर्मचारी के विरु द्ध लिखित तहरीर दी है तथा आरोप लगाया है कि ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरेमू व कोतवालपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश कुमार सोनकर का फर्जी हस्ताक्षर कर के लाखों रु पये के गबन करने के मामले की जांच कराने के लिउ जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच करने का आग्रह किया गया था जिससे नाराज मनरेगा लेखा सहायक ने गुरुवार को बीडीओ कार्यालय में पहुंचकर उनके साथ गाली गलौज की और मारपीट पर आमादा हो गये। उन्होंने आरोप लगाया है कि ब्लॉक से शाम को घर वापस जाते समय धर्मापुर बाजार में पुन: रास्ते में रोककर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी तथा शिकायती पत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर विनय कुमार मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ