नया सवेरा नेटवर्क
गैरीकला गांव में दो वर्ष से नहीं हुआ मनरेगा कार्य
बक्शा जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के गैरीकला गांव में बीते दो वर्षों में प्रधान एवं रोजगारसेवक की आपसी सहमति न बनने से मनरेगा कार्य बाधित होने की खबर सुन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं सीडीओ सीलम सार्इं तेजा ने कड़ी आपत्ति जताई। अधिकारीद्वय ने प्रधान आरती सरोज, सचिव कमलेश खरवार एवं रोजगार सेवक मनोरमा को खड़ा कर एक सप्ताह के अंदर काम न शुरू होने पर कार्यवाही के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। उन्होंने सचिव व रोजगारसेवक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। चौपाल में आत्मा कृषि डॉ. रमेशचंद्र यादव ने गांव में 160 लाभार्थी के पीएम किसान से लाभान्वित होने की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग अधीक्षक डॉ. जीके सिंह के निर्देश पर बीटीएम सौरभ ने बने हुए आयुष्मान कार्ड का विवरण पेश किया। चौपाल में भूमि वरासत, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन की जानकारी बताई गई। डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा छोटे बच्चें का अन्नप्रासन किया। इस दौरान डीपीआरओ नत्थूलाल, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार यादव, एसडीएम सुश्री शिवानी सिंह, बीडीओ रतन सिंह, पवन सिंह सहित समस्त विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ