नया सवेरा नेटवर्क
अंबर फाउंडेशन व दिशा आई हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
जौनपुर। नगर के हुसैनिया नकी फाटक इमामबाड़े में अंबर फाउंडेशन व दिशा आई हॉस्पिटल सिपाह द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में सौ से ज्यादा लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई और उन्हें मुफ्त दवार्इंया उपलब्ध कराई गर्इं। इस मौके पर अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से जिन लोगों की आंखों से कम दिखाई देता है उनके लिए संस्था मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराने की काम करेगी। इसकी शुरूवात जिले में कर दी गई है। लखनऊ में दस हजार से ऊपर चश्मा लोगों को पहले ही मुफ्त में बांटा जा चुका है। यहां इसकी शुरूआत की जा रही है और आगे जरूरतमंदों को चश्मा मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा। दिशा आई हॉस्पिटल सिपाह के निदेशक डॉ.वेंकटेश श्रीवास्तव ने बताया कि उम्र के बढ़ने के साथ साथ लोगों की आंखों की रौशनी कम होती जाती है ऐसे में समय समय पर उनकी जांच आवश्यक होती है। यदि किसी को मोतियाबिंद होता है तो उसका ऑपरेशन समय पर करा लें अन्यथा उनकी आंखों की रौशनी पूरी तरह से जा सकती है। इस कैंप के माध्यम से सैकड़ों लोगों की जांच की गई जिसमें उनके मैनेजर अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीनियर नेत्र सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट अतुल द्विवेदी, शलिनी यादव, बबलू यादव, अनुप कुमार मौजूद थे। इससे पूर्व मोहम्मद हसन नसीम पूर्व प्रधानाचार्य आरडीएम शिया इंटर कॉलेज ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर दीप्ति वाजपेयी, अरशद, आरिफ मुख्तार, जमानत अली मौजूद रहे। आभार सैयद शाहिद हुसैन गुड्डू ने प्रकट किया।
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ