जौनपुर: मूर्ति विसर्जन में ना पड़े कोई व्यवधान: सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। आगामी नवरात्रि, विजयादशमी और भरत मिलाप के त्योहारों के दृष्टिगत महासमिति की हंगामी हुई। दुर्गा पूजा पंडाल, चौकी और सजावट कमेटियों और महासमिति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि हम जिन देवियों को नौ दिन तक पूरे विधि विधान से पूजते हैं उनकी मूर्तियों के विसर्जन में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो। प्रशासन पहले ही गढ्ढों को खुदवाकर उसमें साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करवा ले। कहा की पूरा त्यौहार जगमगाती रोशनी और उल्लास का त्यौहार है। जिसमें बिजली जाने से रंग में भंग पड़ सकता है। इसलिए खराब और जर्जर तारों को समय रहते बदलवा दिया जाए और बढ़े विघुत लोड के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था पहले से करके रखी जाए। बैठक को उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकार अतर सिंह और विद्युत विभाग के एसडीओ एसके सिंह ने भी संबोधित किया। महासमिति के अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कार्यक्रमों की पूरी रूप रेखा उपस्थित कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के समक्ष रखी। महासमिति के संरक्षक दिनेश चंद्र सिन्हा ने कहा की त्योहारों विशेष कर भरत मिलाप में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने में महासमिति के लोग प्रशासन के साथ मिलकर वालंटियर के तौर पर काम करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दें। इस मौके पर जीवनलाल अग्रहरि, रघुनाथ प्रसाद,अवधेश उमर वैश्य, पवन गुप्ता, आशीष चौबे, दामोदर उमर वैश्य, विजय उमर वैश्य, रवि गुप्ता, सुरेश जयसवाल, लाल बहादुर टंडन, विनय गुप्ता, गुड्डू अग्रहरि, विक्की जायसवाल राजेश अग्रहरि, भोला शंकर श्रीवास्तव और सुभाष जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन अनुराग सिन्हा ने किया।
![]() |
Advt. |