जौनपुर: मूल सुविधाओ के लिए कुलपति से मिला कर्मचारी संघ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पदोन्नित, शासनादेश और वेतन पर हुई कुलपति से वार्ता
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय में कर्मचारियों की मूल सुविधा और पदोन्नित तथा शासनादेश से पद परिवर्तन और वेतन निर्धारण के संबध को लेकर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह व महामंत्री रमेश यादव ने कुलपति से मुलाकात कर समस्याओं को अवगत कराया है। जिस पर उन्होंने बताया कि कोई पति से सार्थक वार्ता हुई है उन्होंने आ·ाासन दिया है कि कर्मचारियों को हित को देखते हुए सभी काम किए जाएंगे। बता दे कि शनिवार को कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव, अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, कुलपति प्रो. वंदना सिंह से उनके कार्यालय में मिलकर कर्मचारियों की मूल सुविधा तथा हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कर्मचारी की जो भी सुविधा उन्हें मिलनी चाहिए साथ ही। महामंत्री ने कुलपति को पदोन्नित, शासनादेश 26 सितंबर 2013 से पद परिवर्तन एवं वेतन निर्धारण संबंधित लाभ के नियम अनुसार निस्तारण के बारे में भी अवगत कराया। जिससे वि·ाविद्यालय में काम कर रहे कर्मचारी तथा वि·ाविद्यालय के विकास में किसी प्रकार का ववधान उत्पन्न ना हो। उन्होंने बताया कि कुलपति की तरफ से कर्मचारियों के हित को देखते हुए उन्होंने सार्थक वार्ता की है और जल्द ही कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाएं उन्हें उपलब्ध होगी।