जौनपुर: नवमी के अंतिम दिन मंदिरों में हुआ दर्शन पूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
व्रती श्रद्धालुओं ने कन्याओं को खिलाकर दी दान दक्षिणा
जौनपुर। नवरात्र के अंतिम दिन नवमी को मां शीतला चौकिया धाम व मैहर मंदिर में सुबह से देर रात तक दर्शन पूजन का सिलसिला चलता रहा। उधर पंडालों में स्थापित नव दुर्गा की प्रतिमाओं को देखने के लिए आज भी भीड़ रही लेकिन अंतिम दिन हवन पूजन करके नवरात्र का समापन हुआ। इसके अलावा नौ दिन घरों में कलश की स्थापना कर विधि विधान से पूजा पाठ करने वाली महिला व पुरूषों ने सोमवार को अंतिम दिन नवमी को कन्याओं को भोजन कराकर दान दक्षिणा दिया। उधर जिला प्रशासन मां दुर्गा की प्रतिमाओं की विसर्जन की तैयारी में जुटा हुआ है। मंगलवार को विजयदशमी है। मंगलवार को मां दुर्गा की विदाई न करने की परंपरा पुराण में है। इसलिए मां दुर्गा की प्रतिमओं का विसर्जन विजय दशमी के बाद बुधवार को होगा। हलांकि नवरात्र के अंतिम दिन हवन पूजन होने के कारण शोरगुल भी थम गया है क्योंकि पंडालों में बजने वाला देवी गीत भी रूक गयाा है।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |