जौनपुर: गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत लगी चौपाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम व सीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रामनगर जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के डेडारपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में चौपाल लगाकर सुनी गई। चौपाल के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सार्इं सिलम तेजा रहे। इस मौके पर सीडीओ, जिला बल विकास अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी व क्षेत्र के अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत विकास कार्यों की निगरानी करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान शिव सिंगार यादव द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा किया जिसमें सामुदायिक शौचालय सरकारी जमीन में न बनकर व्यक्तिगत जमीन में बनवा दिया गया जो कि आज तक पूर्ण नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रिकवरी का आदेश दिया। अरविंद प्रकाश सिंह द्वारा रिकवरी का भुगतान किया जाएगा। ग्रामीणों को दिए गए शौचालय की भी जांच करने का खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया। पशु विभाग की जांच करते हुए पशु टीकाकरण पर चर्चा की गई जिस पर डॉक्टर को फटकार लगाते हुए बताया गया कि जल्द ही पशुओं का टीकाकरण पूर्ण करने का निर्देश दिए वहीं पर विद्युत विभाग के एसडीओ को भी कनेक्शन की संख्या कम होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कनेक्शन की संख्या कम है तो यहां पर बिजली चोरी हो रही है जिसकी जांच करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। डीएम ने सभी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वालों के ऊपर कार्यवाही की जाए।