जौनपुर: नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी पर हाथ किया साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के घास मंडी मोहल्ला स्थित किराए के एक मकान में रहकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की फेरी करने वाले तीन युवकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जहरखुरानों ने ज्वेलरी व नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीडि़तों को उपचार के लिए राजकीय पुरु ष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कितने मूल्य का सामान व कितना नगदी ले गए इसका पता नहीं चल सका। घास मंडी मोहल्ले में किराए के मकान में शाहजहांपुर के लोग रहकर फेरी करके जीविका चलाते हैं। रविवार की देर शाम सात बजे उक्त मकान पर पहुंचे एक व्यक्ति ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने की बात करते हुए मोलभाव शुरु किया। इसके बाद साथ लाए कोल्ड ड्रिंक को पीने के लिए गिलास मांगा। वहां पर मौजूद तीन फेरी वाले कल्लू (35) पुत्र बाबू, इमाम (68) पुत्र कासिया व उसका पुत्र असलम (30) निवासी मियांपुर थाना शेरा मऊ जनपद शाहजहांपुर ने कोल्ड ड्रिंक पिया और कुछ ही समय में बेहोश हो गए। इसके बाद जहरखुराने ज्वेलरी व नगदी समेटकर फरार हो गए। आसपास लगे सीसी टीवी के आधार पर पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।
![]() |
Advt. |