नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। आदर्श धर्म मंडल रामलीला समिति कोकना के अभिनेताओं के द्वारा शुक्रवार की रात पंचवटी से बालि वध तक मंचन की गई रामलीला में बालि और प्रभु का संवाद देख दशर््ाक भाव विभोर हो गए। बालि और सुग्रीव दोनों भाइयों में चल रहे घनघोर युद्ध के बीच छुपकर प्रभु श्रीराम के द्वारा चलाए गए बाण से जब मुर्छित होकर बालि भूमि पर गया।तब भगवान उसके समक्ष प्रकट हो गए। बालि ने कहा कि आपकी नजर में मुझमें और सुग्रीव में भला क्या अंतर है।जो आपने उसकी तरफ से मुझपर प्रहार कर दिया। मर्यादा पुरु षोत्तम ने उसे समझाते हुए कहा अनुज की पत्नी को अपना लेने का पाप तुमने किया है। जिसका दण्ड तुम्हें मिला है। भगवान ने कहा कि यदि तुम्हें जीवित रहने की बड़ी उत्कंठा है तो तुम्हें जीवित भी कर सकता हूं। बालि ने कहा प्रभु आपकी रचित सृष्टि में सभी का अंत निश्चित है। आपके हाथों मरने पर यह जीवन धन्य और बैकुंठ को प्राप्त कर लेगा। बालि भगवान को प्रणाम करते हुए अपना प्राण त्याग दिया। बालि की पत्नी तारा को विलाप करते देख दशर््ाकों की आंखें भर आर्इं। प्रवीण उपाध्याय, धर्मेन्द्र उपाध्याय,रोशन मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव,फिरतू चौधरी,राम मिलन आदि के अभिनय को सराहा गया।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ