नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रविवार को मां लालती ताइक्वांडो की चौथी ब्राांच का उद्घाटन मानिक चौक स्थित ब्लॉसम स्कूल में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर प्राजक्ता त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे। समारोह में मां लालती क्लब के सैकड़ो बच्चों ने अतिथि के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें पच ब्लॉक केक वार्मर और सेल्फ डिफेंस की टेक्निक को खिलाडि़यों द्वारा दिखाया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने खिलाडि़यों की काफी तारीफ की ताइक्वांडो संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया यह जनपद में हमारी चौथी शाख है। गांव से लेकर शहर में हजारों बच्चे हमसे ट्रेनिंग ले रहे हैं बहुत से खिलाड़ी ऑल इंडिया स्तर पर गोल्ड मेड लिस्ट भी हैं राज्यस्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट हैं। कहा कि मेरा एक ही उद्देश्य है लड़के एक अच्छे खिलाड़ी के साथ एक अच्छे फाइटर बने और बच्चियों सेल्फ डिफेंस सीख कर अपने मान सम्मान की रक्षा करें। इस मौके पर ब्लॉसम स्कूल की प्रिंसिपल नीलम अस्थाना, उप प्रबंधक हरिकेश अग्रहरि, प्रबंधक डॉ. सैयद शम्स अब्बास मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ