नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीणों ने शाहगंज स्टेशन पर आरोपित को दान पेटी सहित पकड़ा
खेतासराय जौनपुर। जैगहां बाजार में बुधवार की रात मां दुर्गा के पंडाल से चोरी हुआ लगभग पच्चीस हजार रु पए ग्रामीणों ने शाहगंज रेलवे स्टेशन से मय दान पात्र आरोपित को शक के आधार पर गुरु वार की भोर में दबोच लिया। बाद में उसे पंडाल तक लोग ले आए जहां वह पहले तो लोगों को गोली मारने की धमकी दिया बाद में लोगों पर र्इंट पत्थर चलाने लगा। इससे भी बात नहीं बनी तो आत्महत्या कर फंसाने की बात कहा जिसे ग्रामीण बांध कर राहत की सांस लेते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त बाजार में सर्वोदय सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा महोत्सव एवं रामलीला समिति के पंडाल से बुधवार की देर रात चोर दान पात्र उठा ले गया जिसमें लगभग पच्चीस हजार रु पया होना बताया गया।इधर गुरु वार की भोर में जैगहां बाजार के लोग शाहगंज भरत मिलाप देख वापस लौट रहे थे की रेलवे स्टेशन शाहगंज में जैगहां निवासी एक युवक मिल गया जो एक भारी बैग लिए हुए था लड़कों ने हंसी मजाक में उसका बैग छुआ तो काफी भारी लगा जिसमें सिक्के थे ऐसे में पकड़ते ही वह तेज भागने लगा तो लड़कों को शक हुआ और दौड़ाकर उसे ट्रेन में से बाहर खीच लिए इस दौरान आरोपित ने र्इंट पत्थर भी चलाए लेकिन लोग पकड़कर बाजार के पंडाल तक ले आए।यहां वह छूटकर आने के बाद पहले गोली मारने की धमकी दिया फिर अपने आपको मारने लगा साथ ही आत्महत्या कर फंसाने की धमकी दिया। काफी लोग एकत्रित हुए तो इसे बांध दिया गया चेक करने पर बैग से कई हजार सिक्के मिले साथ ही इसकी निशानदेही पर बाजार के पास एक अर्धनिर्मित पुल के नीचे से गाड़ी गई दान पेटिका और तोड़ने वाला बेलचा ग्रामीणों ने बरामद किया। बाद में पुलिस को सूचित कर समिति ने एक लिखित आवेदन आरोपित के विरु द्ध देने के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ