मुंबई: गुंडो से परेशान रिक्शा चालक ने लगाई गुहार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुणे पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
मुंबई। स्थानीय गुंडो से परेशान , पुणे में रहने वाले एक उत्तर भारतीय रिक्शा चालक राम धीरज यादव ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह के फोन पर व्हाट्सएप द्वारा संदेश और वीडियो भेज कर स्थानीय गुंडो के आतंक से मुक्ति दिलाने की अपील की । कृपाशंकर सिंह को लिखे संदेश में यादव ने कहा है कि पानी के विवाद को लेकर स्थानीय गुंडो ने उनके घर पर हमला किया और उनकी बीवी और बच्चों को चप्पल और लात मुक्कों से मारा। उनका परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है। गरीबी में दिन काट रहे यादव ने कर्ज लेकर पतरे वाला घर खरीदा है । उसके दो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। गुंडो से परेशान राम धीरज यादव ने सामाजिक कार्यकर्ता मीनाताई हुबलीकर से संपर्क किया। उन्होंने यादव को कृपाशंकर सिंह का नंबर दिया तो उसने कृपाशंकर सिंह के मोबाइल पर संदेश भेजकर गुंडो से रक्षा करने की गुहार लगाई है। यादव के मुताबिक दोनों गुंडे उनके ऊपर घर छोड़ कर चले जाने का दबाव डाल रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उन्होंने पुणे के पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार से बात कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की अपील की । सामाजिक कार्यकर्ता मीनाताई हुबलीकर की मदद से यादव पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे जहां से उन्हें पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्रमांक 5 के पास भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रिक्शा चालक राम धीरज यादव ने कृपाशंकर सिंह को आभार पूर्वक धन्यवाद व्यक्त किया है।
![]() |
Advt. |