नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शक्तिपीठ मां शीतला धाम चौकिया में सोमवार करे नवरात्रि के नवमी के दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने माथा टेका। सुबह 4 बजे से लंबी लाइन काली माता मंदिर तक लगी रही। दशर््ान क रने आये सभी भक्त मां शीतला मैया के जय के नारे के उदघोष के साथ आगे बढ़ते हुए नजर आये। श्रद्धालुओं ने मां की आरती लाइन में खड़े होकर उतारी। मंदिर के चंद्रदेव पांडा ने सुबह की आरती से मां शीतला का पट खोला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर तैनात रहा। वही भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह ने भी भीड़ में खड़ी होकर मां का जयकारा लगाते हुए दर्शन किया। मां शीतला चौकिया मंदिर के महंत विवेकानंद ने कहा बड़े ही शांति पूर्वक पुलिस प्रशासन के सहयोग से मां चौकिया मंदिर का नवरात्र का समापन हुआ।
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ