जौनपुर: दिव्यांग बच्चों को उपकरण किया गया वितरण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: दिव्यांग बच्चों को उपकरण किया गया वितरण  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

उपकरण देकर दिव्यांगों को बनाया जा रहा सक्षम

सुजानगंज जौनपुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र सुजानगंज में शनिवार को दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि दिव्यांग के अंदर प्रतिभा का भंडार होता है। शिक्षा ही एक माध्यम है जिससे दिव्यांग बच्चे समाज में सर उठा कर जी सके हैं। सरकार दिव्यांग को उपकरण इसलिए प्रदान कर रही है ताकि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चो की तरह जी सकें। आज समाज में तमाम ऐसे उदाहरण है जो दिव्यांगो ने कर दिखाया वो किसी के बस की बात नही। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बच्चों को विद्यालय भेजिए उन्हें जिस उपकरण की जरूरत है सरकार उन्हें उपलब्ध करा रही है। सरकार की मंशा है कि दिव्यांग बच्चे पढ़ लिखकर उन्नित करें और समाज विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की शुरु आत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों को 23 ट्राई साइकिल, 26 व्हील चेयर, 14 सीपी चेयर, 42 कान की मशीन, 24 रोलेटर, 04 ब्रोल स्लेट, 04 छड़ी प्रदान की गई। सांसद सीमा द्विवेदी ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर एक वाटर कूलर और एक हाई मास्क लाइट देने की घोषणा की। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडेय, प्रभाकर शुक्ल, मनोज द्विवेदी, राजीव त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश तिवारी,दिनेश प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें