नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में स्थित महिंद्रा मोटर एजेंसी के सामने खड़ी महिंद्रा एसयूवी 300 कार जल गई ।इस घटना से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के मुतकल्लीपुर गांव के निवासी राजकुमार अपनी महिंद्रा एसयूवी 300 से जौनपुर जिले के महिंद्रा एजेंसी सीहीपुर पर वाहन लेने के लिए आए थे। वह एजेंसी के बाहर अपनी 300 एसयूवी खड़ी करके एजेंसी के अंदर गए। और इसी दौरान अचानक खड़ी यूपी 50 सीबी 3968 महिन्द्रा वाहन में अचानक आग लग गई और एसयूवी कार धू धू कर जलने लगी। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया ।किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया। तब तक महिंद्र एक्सयूवी का आधा हिस्सा जल चुका था। राजकुमार का कहना है कि इंजन में अपने आप आग लगी है और पचास फीसद महिंद्रा वाहन जलकर राख हो गई।
0 टिप्पणियाँ