नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। दक्षिण मुंबई क्षेत्र के गांवदेवी मे शुक्रवार शाम को शारदा मंदिर हाई स्कूल मे महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी व आकृति फाउंडेशन के तत्वावधान मे देश व समाज की सेवा करने वालो को रियल हीरोज व समाज सेवा क्षेत्र मे अपनी सेवा योगदान देने वालो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! सम्मान समारोह मे सर्वप्रथम माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित क़र कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, पदमश्री सोमा घोष,डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा,योगाचार्य गुरु देवेंद्र भाईजी महाराज विशेष अतिथि के रूप मे श्रीमती मेघा फणसरकर श्रीमती शशि त्रिपाठी,आकृति फाउंडेशन के अध्यक्ष मनमोहन जायसवाल,हिंदी साहित्य अकादमी के आनंद कुमार, समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे! कार्यक्रम मे समाजसेवा व देश सेवा को समर्पित व्यक्तियों का सम्मान महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा,मंजू बेन लोढ़ा व देवेंद्र भाईजी के हाथो स्मृति चिन्ह प्रदान क़र किया गया! समारोह मे देश भक्ति के गीत तेरी मिट्टी में मिल जाऊं गीत पर अवंतिका बेन ने शानदार भाव विभोर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध क़र दिया था! कार्यक्रम मे मंगलप्रभात लोढ़ा,मंजूबेन लोढ़ा,देवेंद्र भाई महाराज,सोमा घोष,मेघा फणसरकर,शशि त्रिपाठी एवं मनमोहन जैसवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए! कार्यक्रम मे समाजसेवी सुरेश जैन लायन,रेलवे जनसंपर्क अधिकारी हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य गजानन महतपुरकर,समाजसेवी एस.पी.आहूजा,मिशन जुबलीगंज के एक्टर गौरव प्रतीक, तारक मेहता के आनंद जैन,बाबूलाल जैन,प्रशांत जवेरी, राजेश उपाध्याय,कुमार जैन,कोकिला जवेरी, पियूष गुप्ता,मीना बाफना, इंदिरा खिंवसरा, देवीना शाह, लीना चोपड़ा, कृपाशाह, पूजा अनुजा जवेरी,मालती जैन, माधवी वोरा, बरखा पिचा, फूलचंद पुरोहित, जीतेन्द्रसिंह राठौड़,पुष्कर ओझा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे! कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र मिश्रा ने किया।
0 टिप्पणियाँ