जौनपुर: मीरगंज का छात्र स्वच्छता कार्यक्रम में रहा अव्वल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। बीआरसी पर आकांक्षी ब्लॉक मछलीशहर के अंतर्गत हुए स्वछता संकल्प सप्ताह प्रतियोगिता कार्यक्रम में बालिका शिक्षा डिबेट में कंपोजिट विद्यालय रामपुर चौथार के छात्र रु द्र तिवारी ने बिना रु के और पूर्ण आत्मवि·ाास के साथ अपने विचार अभिव्यक्त किए, जो आने वाले बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा और अंतत: 3 सदस्यीय निर्णायक मंडल के एआरपी डॉ संतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी, अमला प्रसाद द्वारा दिये गए अंकों के प्रतिशत में प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्लॉक में विजेता बना। जो कि न्यायपंचायत रामपुरचौथार के लिए सुखद पल है। इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह प्रमोद ने कहा कि बीईओ में प्रथम आने से छात्र समेत अभिभावकों व विद्यालय परिसर में प्रसन्नता का माहौल व्याप्त है।