नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मडि़याहूं बाईपास स्थित पांचू राम यादव की दुकान के सामने बाइक सवार ने पैदल चल रहे अधेड़ को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सीएचसी इलाज के लिए भेजा जहां पर इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई और बाइक चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दयाराम पुत्र स्वर्गीय झिंगरी उम्र लगभग 55 वर्ष अपने रिश्तेदार को पहुंचाने गए थे जहां पर रिश्तेदार को गाड़ी पर बैठाने के बाद पैदल ही सड़क से घर आ रहे थे उसी वक्त जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार सूर्य प्रताप पुत्र जयप्रकाश ग्राम अस्थिरया जिला भदोही निवासी तेज रफ्तार से बाइक ले जा रहा था। बाइक अनियंत्रित होने के कारण पैदल चल रहे अधेड़ को जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार और अधेड़ दोनों सड़क के किनारे गिरकर घायल हो गये।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ