BREAKING

जौनपुर: विक्की अध्यक्ष व राकेश बने महामंत्री | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: विक्की अध्यक्ष व राकेश बने महामंत्री  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अपराध निरोधक थाना कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर कस्बे के एक हाल में अपराध निरोधक थाना कमेटी की बैठक अजय तिवारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कमेटी के सदस्यों के सर्वसम्मत से विक्की गुप्ता को पुन:अध्यक्ष, राकेश मौर्य महामंत्री, आलोक गुप्ता संरक्षक, त्रिपुरारी शंकर पटेल व अनुज श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, राजकुमार पटेल मुख्य सलाहकार, नमन गुप्ता मीडिया प्रभारी, अजय तिवारी संगठन मंत्र , अमित गुप्ता व्यवस्थापक,भैया राम संप्रेच्छक व खालिद अंसारी कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।बैठक में उपस्थित लोगों ने अपराध विहीन समाज की स्थापना के लिए मंथन किया गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने पर जोर दिया साथ ही बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा पर बल दिया। अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जन जागरूकता अभियान शुरू करने का विचार किया गया। मुख्य अतिथि डायरेक्टर  व संरक्षक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने कहा कि आपसी समन्वय व सहयोग स्थापित कर अपराध पर नियंत्रण संभव है। समाज में अपराधों पर अंकुश लग सके इसके लिए समिति द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। नव नियुक्त अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने कहा कि कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में सामाजिक संगठन की भूमिका अहम होती है। यदि ये सभी लोग मिलकर कार्य करें तो अपराध पर अंकुश लगया जा सकता है। संचालन महामंत्री राकेश मौर्य ने किया। इस अवसर पर त्रिपुरारी शंकर पटेल, मोहम्मद खालिद, गुलाब सिंह, मनीष कुमार केसरी, संदीप यादव, भैया राम, राजीव कुमार मौर्य, रवि गुप्ता, सोनू गुप्ता, शिवम सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें