नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार होने के पश्चात कार्यो की अधिकता को देखते हुए नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा 15वां वित्त आयोग निधि से लिए गए ट्रैक्टर एवं ट्राली का शनिवार को अपराह्न नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने लोकार्पण किया इस अवसर पर कपिलमुनि ने कहा कि वर्तमान नगर क्षेत्र में ट्रिपल इन्जन की सरकार द्वारा ऐसा विकास कार्य किया जाएगा जिसकी लोगो ने कल्पना भी नहीं किया होगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद के पास जो भी संसाधन उपलब्ध है उससे अधिक लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से कहा कि यदि नगर पालिका से सम्बंधित किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह उनसे बेझिझक अपनी बात बता सकता है उसकी समस्या का तत्काल उचित समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, लिपिक ज्ञान प्रकाश पटेल,वीरेन्द्र पटेल, राजेश कुमार गुप्ता वीरेन्द्र कुमार गुप्ता बाबा सहित नगर पालिका के अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ