जौनपुर: मां के जयकारों से गूंजता रहा नगर, भक्तों ने किये दर्शन-पूजन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

नवरात्र की सप्तमी पर पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जौनपुर। नवरात्र के सातवें दिन नगर में दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ी। महिलाएं, बच्चे, पुरूष, बुजुर्ग सभी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आतुर दिखे। सप्तमी को मां दुर्गा की सातवीं शक्ति काल रात्रि के नाम से जो जानी जाती हैं उनकी पूजा की गई। मां कालरात्रि का शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एक दम काला है। सिर पर बाल बिखरे हुए, गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है इनके तीन नेत्र हैं ये तीनों नेत्र ब्राहृांड के समान गोल हैं। भक्तों ने मां की पूजा अर्चना के बाद जयकारे के नारे लगाये और पंडालों में बांटे जा रहे प्रसाद को ग्रहण किया। नगर के अहियापुर, भंडारी स्टेशन, ताड़तला, सिपाह, ओलंदगंज फलवाली गली, पॉलिटेक्निक चौराहा, नखास, कटघरा, जहांगीराबाद, मानिकचौक, पुरानी बाजार, पानदरीबा सहित कई मुहल्ले में बने भव्य मां दुर्गा पूजा पंडाल में शाम से ही भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा। इस दौरान भक्तिमय गीतों से पूरा शहर गूंजता हुआ दिखाई दिया। मां शीतला चौकिया धाम में भी सुबह पांच बजे से ही भक्तों के दर्शन करने की लाइन लगी रही जो देर रात्रि तक जारी रही। मैहर मंदिर में भी लोगों के दर्शन करने का तांता रात्रि तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने मां के चरणों में चुनरी, नारियल, फल, फूल चढ़ाकर अपनी मन्नत मांगी और देश में खुशहाली रहे इसकी प्रार्थना की। नगर पूरी तरह दुलहन की तरह सजा हुआ दिखाई दिया और देर रात्रि तक पूजा पंडालों में भक्तों के दर्शन पूजन के लिए लंबी कतार दिखाई पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम, सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा व सभी चौकी प्रभारी अपने सिपाहियों के साथ भ्रमण करते हुए नजर आये। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें