नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार की दोपहर एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। संसदीय क्षेत्र के शक्ति पीठ व देवी मंदिर में स्थानीय सांसद ने माता रानी का पूजन किया। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को दिल्ली से विमान द्वारा लखनऊ पहुंचीं वहां से सीधे तिलोई के सिंहपुर स्थित माता अहोरवा भवानी धाम पहुंच कर पूजन अर्चन किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री का मुसाफिरखाना के दादरा स्थित हिंगलाज माता मंदिर, शाहगढ़ के शमशेरियन भावानी माता मंदिर, दुर्गन धाम, अमेठी के देवी पाटन मंदिर और मां कालिकन धाम मंदिर संग्रामपुर में भी पूजन-अर्चन करेंगी।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ