नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। बनुआडीह पोखरे के पास बीते शुक्रवार को दो बाइको की टक्कर में एक की मौके पर मौत और उसका साथी घायल हो गया था। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मंगलवार की रात उसने भी दम तोड़ दिया। बनुआडीह गांव निवासी आयूष दूबे गत 21 अक्टूबर की देर शाम अपनी बाइक पर पड़ोसी 23 वर्षीय आनंद उर्फ सनी पुत्र सुरेश यादव को बैठाकर घर वापस लौट रहा था। दोनों हेलमेट नहीं पहने थे। उक्त पोखरे के पास मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें आयूष की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि सनी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
0 टिप्पणियाँ