जौनपुर: राम लक्ष्मण के पहुंचने से पहले रावण जलने से लोग हुए आक्रोशित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सड़क जामकर जताया विरोध, मौके पर पहुंचे प्रशासन ने समझाया
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर परम्परागत लगने वाले दशहरा मेले में उस समय हड़कंप मच गया जब रामा दल के पहुंचने से पहले ही रावण के पुतले में आग लग दी गई। मौके पर मौजूद लोगो ने किसी तरह से आग को काबू किया। राम -रावण युद्ध करते हुए जब मौके पर पहुंचे तो अधजले पुतले को देखकर रावण और रामादल एक हो गये। बानरी और राक्षसी सेना ने मिलकर चक्का जाम कर दिया। राम और रावण दल के एक होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी कड़ी मशकत के बाद स्थिति को सम्भालने में काबयाब हुए। रामा दल और राक्षसी सेना द्वारा चक्का करने से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गये। फिलहाल सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मोके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर स्थिति को सम्भालकर अधजलि रावण के पुतले को दहन कराया गया।