जौनपुर: संविधान और आरक्षण विरोधियों को सत्ता से रखें दूर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सारी जहांगीर पट्टी स्थित बाबा द्वारिकादास हरि महाविद्यालय में रविवार को पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने समाज को एकजुट करने का आह्वान करते हुए संविधान और आरक्षण के साथ खेल करने वालों को सत्ता से दूर करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश को आगे ले जाने वालों का वर्तमान की सरकारों द्वारा शोषण किया जा रहा है। चन्द्रयान की सफलता सरकार अपनी पीठ ठोंक रही है। रात दिन एक करके वर्षों की मेहनत के बाद मिशन को सफल बनाने वाले वैज्ञानिकों का कोई नाम नहीं। पांच किलो अनाज देकर सरकारों ने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित किया जा रहा है। सत्ता की लालच में अपने समाज को छलने का काम करते हुए अपनी झोली भरी है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सूर्यभान यादव ने कहा कि समय आ गया है कि हम सभी मिलकर, एकजुट होकर अपनी शक्ति का एहसास कराएं। राष्ट्र और संविधान की रक्षा के लिए पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को एकजुट रहना होगा। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. राकेश यादव ने सभी को संविधान की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। सम्मेलन की अध्यक्षता महंत प्रकाश दास ने की। इस अवसर पर विजय राज यादव, रामलाल यादव, विवेक यादव विक्की, अफरोज खान पिंटू, लवकुश मौर्य समेत सैकड़ों की संख्या में लोग रहे।
![]() |
Advt. |